भेलूपुर स्थित महानगर समाजवादी पार्टी के कार्यालय (ललिता) में संविधान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने बाबा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान की रक्षा का संकल्प लिया | गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एक सुर में सरकार द्वारा संविधान से छेड़छाड़ करने तथा उसमें दलितों, पिछड़े वर्ग,आदिवासियों, एवं अल्पसंख्यक को मिले अधिकारों से वंचित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया |
वक्ताओं ने पी डी ए को लामबंद करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस सरकार के नापाक इरादे को ध्वस्त करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर अभियान चलाना होगा ताकि संविधान के मूल उद्देश्य से छेड़छाड़ न हो सके ।
गोष्ठी का संचालन महासचिव योगेंद्र यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी रामजी जी यादव ने किया | गोष्ठी में प्रमुख रूप से डॉक्टर बहादुर सिंह यादव, मनोज राय ,राजू यादव , सैयद नईम,आदि उपस्थित रहे।