काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महिमा रिसर्च फाऊंडेशन एंड सोशल वेलफेयर एवं एंटोंमोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय और विज्ञान स्मार्ट कृषि के लिए प्रगति और नवीन दृष्टिकोण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसका शुभारंभ प्रोफेसर रामकुमार सिंह, कुलपति विनोद बिहारी, महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद झारखंड के कर कमलों द्वारा हुआ ।
प्रोफेसर सिंह ने बताया कि कृषि अधिकांश देशों की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने वैश्विक जलवायु परिवर्तन के जोखिम और प्रभाव पर भी प्रकाश डाला। महिमा रिसर्च फाउंडेशन एवं सोशल वेलफेयर के सचिव रत्नेश कुमार राव ने प्रोफेसर रामकुमार सिंह को महिमा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, प्रोफेसर ए पी सिंह को महिमा एक्सीलेंस इन एग्रोनॉमी अवॉर्ड एवं प्रोफेसर एसबीएस राजू निदेशक कृषि विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय को महिमा आउटस्टैंडिंग इंस्टीट्यूशन अवॉर्ड से सम्मानित किया। प्रोफेसर एम रघुरमन ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में बताया एवं प्रोफेसर पीके शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।