श्री विद्या मठ में गौ गोष्ठी और पत्रकार वार्ता हुई आयोजित

गोपाष्टमी के पावन दिवस पर जगद्गुरु शंङ्कराचार्य जी के नेतृत्व में भारत के 36 प्रदेशों के प्रभारियों की गो गोष्टी श्री विद्या मठ, केदारघाट,  में रखी गई जहां गोपाष्टमी के पावन दिवस पूज्य शंङ्कराचार्य जी ने गो पूजन करने के पश्चात  करपात्री जी महाराज के नेतृत्व में 1966 में हुए गौरक्षा आंदोलन को स्मरण कर के गोभक्त बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करी।

जगद्गुरु शंङ्कराचार्य जी ने वर्तमान संवत्सर को गौ संवत्सर के रूप में घोषित किया है जिसके अंतर्गत गो प्रतिष्ठा आंदोलन के अगले क्रम में अब जिला स्तर, विधानसभा स्तर पर गो ध्वज की स्थापना की जाएगी जिसके लिए 36 प्रदेश के प्रभारियों को गो ध्वज प्रदान किए गए। इस अवसर पर 36 प्रांतों से आए हुए गो प्रदेश प्रभारी सम्मिलित हुए।




Post a Comment

Previous Post Next Post