थाना चितईपुर अंतर्गत इंदिरा नगर कॉलोनी वैल्यू प्लस के सामने पुराने नाले में एक 35 से 40 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। युवक के मुंह पर बोरा रखा हुआ था जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चितईपुर थाना प्रभारी अपने सहकर्मियों के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को जांच करने की सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया की जांच के दौरान युवक को कोई भी बाहरी चोट नहीं आई है और आगे की करवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। पुलिस अनुमान यह है की युवक को मार के यहां लाकर फेंक दिया गया है।