मंडुवाडीह थानां क्षेत्र के बरेका कंदवा गेट के समीप आवास संख्या 654/e और 654/a कर्मचारी द्वारा कैमरा लगाने को लेकर आपस मे भिड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष पांडेय नामक कर्मचारी गैलरी में कैमरा लगवा गया जिसका विरोध नीचे आवास में रह रहे अशोक कुमार रावत ने किया विरोध की मुख्य वजह रही की आयुष पांडेय ने एक कैमरा जो ऊपर बालकोनी में लगाया था उसका ज्यादा कवरेज नीचे रह रहे अशोक रावत के घर के बाहरी जगह को कवर कर रहा था। ऐसे में उनकी उनकी हर गति विधि भंग होने का कारण बन सकता था उसी कारण दोनों में विवाद हुआ और आपस में मार पीट हो गई।