गंगा सेवा निधि द्वारा शौर्य की रजत जयंती के रूप में मनेगी देव दीपावली, होंगे विविध आयोजन

दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा सेवा निधि कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष सुशान्त मिश्र ने पत्रकारो को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अनवरत तीन दशक से भी ज्यादा समय से आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को संकल्पित व समर्पित विश्व प्रसिद्ध भव्य देव-दीपावली महोत्सव का आयोजन भब्य रूप के साथ ही इस वर्ष शौर्य रजत जयन्ती के रूप में भी होगा।

साथ ही साथ वर्षों से चली आ रही ‘एक संकल्प गंगा किनारे’ के माध्यम से माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए गंगा सेवा निधि द्वारा देव दीपावली महोत्सव में देश-विदेश से आये हुए लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों से माँ गंगा के तट पर संकल्प दिलाकर संस्था द्वारा यह आवाह्न किया जायेगा कि माँ गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने में आप सभी अपना योगदान दें


इस वर्ष शौर्य की रजत जयन्ती के साथ गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाशदीप का समापन किया जायेगा तथा भारत के अमर वीर योद्धाओं को ‘‘भगीरथ शौर्य सम्मान‘‘ से सम्मानित भी किया जायेगा है। देव दीपावली महोत्सव 15 नवम्बर, 2024, शुक्रवार, सायंकाल 5ः15 बजे वृहद रूप में दशाश्वमेध घाट पर आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम के अगले चरण में प्रो. चन्द्रमौली उपाध्याय, पं. श्रीधर पाण्डेय व गंगा सेवा निधि के प्रमुख अर्चक्र आचार्य रणधीर के नेतृत्व में 21 ब्राह्मणों द्वारा भगवती माँ गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया जायेगा।  सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रख्यात गायक मोहन राठौर व उनके 9 सहयोगियों द्वारा किया जायेगा। इस दौरान कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, संरक्षक इन्दू शेखर शर्मा एवं सचिव हनुमान यादव उपस्थित रहे।







Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post