आदमपुर थाना क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा के पास एक परिवार में शादी का माहौल था। घर मे मेहमान जुटे थे, गैस पर बच्चों के नहाने के लिये पानी गर्म हो रहा था तभी अचानक गैस का रेगुलेटर लीक होने से आग लग गई। जिसके कारण 7 लोग घायल हो गए है।
मौके पर पहुँचे लाटभैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजा जहाँ सबका इलाज चल रहा है।