यातायात जागरूकता अभियान थाना लंका द्वारा आज यातायात जागरूकता माह के तहत थाना लंका कमिश्नर पुलिस द्वारा जन सहयोग से आयोजित निःशुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव उपस्थित रहें। लंका थाना प्रभारी शिवकांत मिश्रा ,एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा , सहायक पुलिस आयुक्त काशी जॉन नीतू कादयान , पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंसवाल आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में सर्व प्रथम पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात वहां उपस्थित 15 दिव्यांग जनो को विधायक सौरव श्रीवास्तव द्वारा हेलमेट दे कर उन्हें यातयात के दिशा निर्देश की जानकारी दी और उनसे प्रण दिलवाया कि वे हमेशा हेलमेट लगाएंगे और यातायात नियमों का पालन करेंगे।