बीएचयू में प्रथम महामना बास्केटबॉल लीग का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता तीन दिवस तक आयोजित की गई है। बुधवार को बास्केटबॉल लीग का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी रहे।
मुख्य अतिथि का स्वागत उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके साथ ही महापौर अशोक तिवारी ने बास्केटबॉल खेल कर मैच की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और खेल जगत में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।