स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल जगतगंज शाखा में बाल दिवस का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
इस अवसर पर नर्सरी एलजी यूकेजी के बच्चों द्वारा कार्टून के विभिन्न पात्रों छोटा भीम मिकी माउस डोनाल्ड डक टॉम एंड जैरी डोरेमोन स्पाइडर-मैन जैसे अन्य प्रसिद्ध पात्रों की वेशभूषा को धारण किया गया जिसमें वह बड़े ही आकर्षित कर रहे थे इन्हीं वेशभूषा में बच्चों ने खूब नृत्य किया एवं बड़े ही उत्साहित रहे वही कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद लिया जिसमें मैथमेटिकल रेस थ्रोइंग बाल लेमन रेस ऑक्टोपस रेस बाल पासिंग एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आकर्षण के केंद्र थे सभी खेलों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं उत्साह के साथ प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रबंधक द्वारा उक्त कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की भागीदारी की प्रशंसा की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया गया एवं उपहार वितरण किया गया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।