डॉ अंचल अग्रवाल निवासी बरेली उत्तर प्रदेश "कलर्स का डिवाइन एक्सप्रेशनस" ट्रस्ट की फाउंडर और स्वतंत्र कलाकार हैं । "कलर्स का डिवाइन एक्सप्रेशंस" ग्रुप का उद्देश्य कलाकारों की प्रतिभा को समाज के सामने लाना है ट्रस्ट द्वारा दिल्ली मुंबई अहमदाबाद भूटान बरेली आदि शहरों में संयुक्त कला प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा चुका है। वाराणसी शहर में प्रथम संयुक्त कला प्रदर्शनी का आयोजन ईशी आर्ट गैलरी, राम छाट पार शिल्प न्यास, सामने घाट, में किया गया ये प्रदर्शनी 9 से 11 नवंबर तक आयोजित की गई है।
इस संयुक्त कला प्रदर्शनी में 11 कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही है जिसमें गोवा, दिल्ली, बरेली, रामपुर, चंडीगढ़ के कलाकार भाग ले रहे हैं यह कलाकृतियां अलग-अलग विषयो पर आधारित हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि, डॉ बाला लखींद्र, पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी डॉ अनिल कुमार सिंह पयर्टन प्रबन्ध काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी,अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख, भारतीय शिक्षण मण्डल द्वारा किया गया।इस संयुक्त कला प्रदर्शनी में 11 कलाकारों ने भाग लिया है। डॉ बाला लखेंद्र ने सभी कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा से प्रार्थना की है कि वह इन सभी कलाकारों को आशीर्वाद दें उन्होंने कहा कि इस कला प्रदर्शनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के चित्र और पोस्ट प्रदर्शित है और सुंदर आयोजन डॉ रोशनी के द्वारा किया गया है उन्होंने इस कलर्स और डिवाइन एक्सप्रेशंस की फाउंडर डॉ आंचल रोशनी को बधाई देते हुए कहा है कि भविष्य में वह बहुत आगे जाए यह ग्रुप कला प्रदर्शनी "सिटी ऑफ घाट" के नाम से लगाई जा रही है। इस कला प्रदर्शनी में दिल्ली के मूर्तिकार सुरेश कुमार जो पिछले 32 सालों से अपनी कला से जुड़े हैं और विश्व प्रख्यात मूर्तिकार हैं उनकी मूर्तियों ब्रांच में हैं। इस कला प्रदर्शनी में सुरेश कुमार,सौरव राजपूत, वासु हरित, नीना ओबरॉय, तृप्ति राजन, ईशा शाह विजेता शर्मा, मोहिनी आदि कलाकारों ने भाग लिया है। डॉ अंचल रोशनी ने बताया कि कलर्स आफ डिवाइन एक्सप्रेशंस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य कलाकारों के प्रतिभा को सामने लाना है,यह प्रदर्शनी सुबह 11:00 से 5:00 तक सभी कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।