वाराणसी, उ०प्र० प्रधानमंत्री रैली के तहत राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा ओयोजित विशेष नौकायान अभियान आज काफी उत्साह के साथ वाराणसी पहुँचा। 22 अक्टूबर 2024 को कानपुर से रवाना हुआ यह अभियान एक भव्य पहल है, जो गंगा के किनारे 1260 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और 25 दिसंबर 2024 को कोलकाता के फरक्का में समाप्त होगा।
इसके अन्र्तगत 11 नवम्बर 2024 को अस्सी घाट, वाराणसी पर 11.30 बजे कैप्टन वैभव त्रिपाठी, सीओ 1 यू०पी० एन.सी.सी अपनी पूरी टीम के साथ अस्सी घाट पर पहुँच रहे है। इस टीम के स्वागत के लिए एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय 'अ' के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह और ले० कमाण्डर राहुल मिश्रा, सीओ 7 उ0प्र नेवल एन.सी.सी यूनिट कर्नल पीके सिंह, सूबेदार विनोद सिंह और हवलदार सौरभ ठाकुर वाराणसी एवं एन.सी.सी. के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Trending