नॉर्दर्न रेलवे के जीएम ने कुंभ मेले की तैयारी का लिया जायजा

कुंभ मेला की तैयारी का जायजा लेने के लिए नॉर्दर्न रेलवे के जीएम अशोक कुमार वर्मा वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है।हम लोग हमेशा प्रयागराज जंक्शन का ही प्रयोग करते थे लेकिन इस बार फाफामऊ स्टेशन का भी प्रयोग करेंगे। 

उन्होंने बताया कि पिछली बार कुंभ मेले में 22 ट्रेनें स्पेशल चलाई गई थी, इस बार 36 ट्रेन चलाए जाएंगे। कुंभ मेला को देखते हुए रेलवे कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएगी, करीब 4000 से अधिक कर्मचारी बढ़ेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ, जीआरपी, पुलिस प्रशासन इत्यादि लोग शामिल रहेंगे।






Post a Comment

Previous Post Next Post