महामना मालवीय गंगाशोध केंद्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गंगामित्रों द्वारा विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मालवीय जी के प्रपौत्र एवं बीएचयू के कुलाधिपति गिरधर मालवीय जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
सदस्यों ने कहा कि विगत दो दिन पहले ही वे हमलोगों के बीच से स्वर्गलोक को पधार गये। मालवीय जी के नाम से बना महामना मालवीय गंगा शोधकेन्द्र में सभी गंगामित्रों ने गिरधर मालवीय जी के प्रतिमा पर फूल अर्पित करते हुये उन्हें अपने नम आंखो से श्रद्धांजली दी एवं साथ ही उनकी दिवंगत आत्मा के शांति के लिए मौन भी रखा। सभा में गंगामित्र कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार पटेल के साथ संदीप राजभर, बीनू पटेल, आंचल, स्नेहा आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया।