बरेका में राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई। इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों को हिंदी भाषा में कुशल बनाने के साथ-साथ राजभाषा नीति के अनुपालन को और सुदृढ़ करना था।कार्यशाला में प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में डॉ. संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने अपने अनुभव और ज्ञान से उपस्थित कर्मचारियों को लाभान्वित किया। उन्होंने राजभाषा नियम, वार्षिक कार्यक्रम, मानक वर्तनी, पारिभाषिक शब्दावली और पत्राचार के स्वरूप पर गहन जानकारी दी।

इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया और हिंदी भाषा में अपनी दक्षता बढ़ाने के लिए प्रेरित हुए। कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार , वरिष्ठ अनुवादक विनोद कुमार श्रीवास्तव , वरिष्ठ अनुवादक विजय प्रताप सिंह , कनिष्ठ अनुवादक गुरुराजन , कनिष्ठ अनुवादक आलोक कुमार पांडेय , कनिष्ठ अनुवादक डॉ. शशिकांत शर्मा , और कनिष्ठ अनुवादक श्री अरविंद प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेका के कर्मचारियों ने इस कार्यशाला को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे कार्यालयीन कार्यों में सरलता से लागू करने के लिए ऐसे आयोजनों को अत्यधिक सराहा गया।






Post a Comment

Previous Post Next Post