वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे गेस्ट हाउस और होटलों की खबर करना पत्रकार और उसके परिवार को भारी पड़ गया। अवैध होटल और गेस्ट हाउस संचालन की खबर से बौखलाए संचालक ने बीते 1 नवंबर को पत्रकार सुजीत पटेल के परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया, बीच बचाव करने गए पत्रकार को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान पत्रकार सुजीत का पैर फ्रैक्चर हो गया। आरोप है कि मामले में हमलावरों को पुलिस बचाने में जुटी,तो वहीं पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
वही अब आरोपी लक्सा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम की मदद से घटना के 9 दिनों के बाद पीड़ित पत्रकार और उनके परिवार के अन्य 7 सदस्यों पर लूट , मारपीट जैसे आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस की मिलीभगत होने से आरोपी की तहरीर पर बिना जांच किए पत्रकार और परिजनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही अब पत्रकार पर पुलिस द्वारा दबाव बनाए जाने का काम किया जा रहा है। पत्रकार सुजीत पटेल का आरोप है, कि थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों की मिली भगत की वजह से उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।