कलार्पण संस्था द्वारा कला दर्शन समारोह का हुआ आयोजन

कलार्पण संस्था द्वारा आयोजित कला दर्शन समारोह का शुभारंभ पद्मश्री उमाशंकर पांडे जी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पुरुषोत्तम सिंह प्राचार्य महाराजा पीजी कॉलेज वाराणसी,राजेंद्र सक्सेना क्षेत्र मार्ग प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,संस्था के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह सहित विशिष्ट अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

जिसमें वेदपाठी विद्यार्थियों द्वारा मंगलाचरण तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं संस्था के वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे 246 कला साधक एवं साहित्य साधकों की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,बिहार ,राजस्थान ,छत्तीसगढ़ ,उत्तराखंड ,दिल्ली, गोवा राज्यों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्य में होने वाले कला संस्कृति के कार्यक्रमों का विशेष उल्लेख किया ।

इसी प्रकार द्वितीय दिवस का कार्यक्रम नारी शक्ति एवं कला साधना में मातृशक्ति की भूमिका तथा परम वैभव के साथ कुटुंब प्रबोधन आदि विषयों के साथ व्याख्यान विमर्श कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर नीरज माधव जी, गीता शास्त्री जी, सुचारिता गुप्ता जी एवं डॉक्टर मंजरी पांडे जी ने अपने विचार प्रस्तुत किए।






Post a Comment

Previous Post Next Post