वाराणसी के व्यस्ततम खोजवा बाजार में भिखारीपुर निवासी 65 वर्षीय टोटो चालक दूधनाथ पाल की टोटो लेकर भिखारीपुर जाते समय रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिससे आसपास अफरा तफरी मच गई लोगों ने तुरंत पानी छिड़कना और तरह-तरह के कार्रवाई करते हुए पुलिस को भी सूचना दी।
जिससे तुरंत खोजवा चौकी प्रभारी अमित मिश्रा ने घटना स्थल पर अपने सहकर्मियों को भेजकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की और दूधनाथ पाल के पुत्र से बात की के आगे की प्रक्रिया में अगर आप पोस्टमार्टम करवाना चाहते हैं तो करवा ले अन्यथा चलते चलते निधन होने पर आप शव को ले जा सकते हैं इस पर दूधनाथ पाल के पुत्र ने अपने पिता के शव को घर ले जाने की इच्छा जाहिर की जिसे मौके पर मौजूद एस.आई. योगेंद्र प्रताप सिंह और उनके हमराही चंद्रकांत यादव ने उन्हें शव को ले जाने दिया।
Tags
Trending