वाराणसी के समस्त सिंधी भाषी जनों की प्रतिनिधि संस्था पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत समाज का पंजीकृत होने के पश्चात प्रथम द्विवार्षिक चुनाव हेतु मतदान सिगरा स्थित एक लॉन में संपन्न हुआ। संगठन द्वारा सर्वसम्मति से सकुशल व विधिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु ब्रह्मानंद पेशवानी को चुनाव अधिकारी का दायित्व दिया गया था ,मतदान के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह रहा, मतदान स्थल पर मतदान के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनवाया गया।
भारी तादाद में मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। अध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल कुकरेजा व श्यामलाल खेमानी के बीच मुकाबले में श्यामलाल खेमानी भारी मतों के अंतर से निर्वाचित हुए, महामंत्री पद पर गोविंद आहूजा व राकेश रामरख्यानी के बीच मुकाबले में राकेश रामरख्यानी निर्वाचित घोषित हुए, कोषाध्यक्ष पद पर केवल एक नामांकन के कारण नरेश मेंघानी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश बदलानी ने सभी विजई घोषित उम्मीदवारों एवं मतदाताओं को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags
Trending