छठ पर्व के दूसरे दिन खरना की निभाई गई परंपरा, घाटों पर वृहद स्तर पर चला स्वच्छता अभियान

छठ पूजा के दूसरे दिन खरना की परंपरा होती है। चार दिनों तक मनाए जाने वाले इस पर्व में हर दिन का अलग-अलग महत्व होता है। 6 नवंबर बुधवार यानी आज खरना का दिन है। छठ महापर्व में खरना का विशेष महत्व होता है। इस दिन छठ का विशेष प्रसाद बनाया और खिलाया जाता है।

छठ पूजा के दूसरे दिन खरना की परंपरा होती है, इसी दिन शाम से 36 घंटे का निर्जला व्रत का आरंभ हो जाता है। इस दिन रोटी, गुड़ की खीर और फल का भोग लगाया जाता है। इसे छठ का महाप्रसाद कहा जाता है। खरना वाले दिन भगवान का विशेष प्रसाद व्रती ही तैयार करते हैं और शाम के समय भगवान को अर्पित करने के बाद इस प्रसाद को सभी लोग ग्रहण करते हैं। खरना से ही छठ का उपवास आरंभ होता है, जो सप्तमी तिथि के दिन अर्घ्य देने के बाद समाप्त होता है।

वही आस्था के महापर्व डाला छठ से  पूर्व गंगा घाटों और कुंडों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जा रहा है। इसके लिए बीते दो दिनों के भीतर नगर निगम ने 3500 कर्मचारियों को 84 घाटों, 63 कुंडों और 100 वार्डों में उतारा गया। सफाई, लाइट, सिल्ट, सीवर, चैंबर, घाटों की मरम्मत से जुड़े कार्य युद्धस्तर पर पूरे कराए गए। 

वही गंगोत्री सेवा समिति द्वारा घाट को आकर्षक रूप प्रदान किया जा रहा है घाट की साज सजावट समिति द्वारा कराई जा रही है समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे ने बताया कि हम लोग काफी पहले से ही घाटों को चमकाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न समितियां द्वारा जनरेटर लगाकर साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है जिससे नगर निगम की पोल खुलती नजर आई है। 

वही एसीपी प्रज्ञा पाठक द्वारा लगातार घाटों का चक्रमण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात हुई है प्रत्येक स्थान पर प्रशासन के लोग मौजूद रहेंगे।

इसी कड़ी में छठ त्योहार के महापर्व के शुभ अवसर पर, सृजन सामाजिक विकास न्यास,सी आरपीएफ 95बटालियन, नगर निगम ने जम कर स्वच्छता अभियान चलाया। 

असि घाट से लेकर संत रविदास घाट तक स्वच्छता अभियान चला जिसमें 95बटालियन सीआरपीएफ,सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम की रही भागीदारी, जिसमें मुख्य अतिथि सी आरपीएफ 95बटालियन के कमान्डेंट राजेश्वर बालापुर ने सभी काशी वाशियो से आह्वान किया कि मां गंगा को स्वच्छ रखने में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।







Post a Comment

Previous Post Next Post