बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन पहुंचे वाराणसी, 'भूल भुलैया 3' का किया प्रमोशन, देखी गंगा आरती

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन मंगलवार को काशी के नमोघाट पर पहुंचे। उनके साथी फैंस ने घेर लिया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने उनको रोका। कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। बता दें कि कार्तिक आर्यन की हाल में भूल भुलैया-3 फिल्म रिलीज हुई। जिसे काफी पंसद किया जा रहा है। उसका प्रमोशन किया। शाम में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए।

गंगा आरती में शामिल होकर उन्होंने इस प्रमोशनल इवेंट को विशेष बनाया। इस प्रमोशन से उन्होंने न केवल अपनी फिल्म का प्रचार किया, बल्कि, शहर की सांस्कृतिक विरासत का भी सम्मान किया। कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।



फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सिर्फ 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इस सफलता के साथ, 'भूल भुलैया 3' कार्तिक के करियर में इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है।

कार्तिक आर्यन के हर तरफ रही पुलिस

कार्तिक आर्यन ने अपने पूरे यूनिट के साथ गंगा आरती में शामिल हुए उन्होंने मां गंगा का पूजन किया। इस दौरान सभी ने हर हर महादेव के जय घोष से कार्तिक अध्ययन का स्वागत किया। मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रही और उनके निजी बाउंसर भी रहे।

कार्तिक आर्यन ने कहा कि काशी में आकर काफी अच्छा लगा यहां के गंगा घाट काफी अच्छे लगे। मैंने मां गंगा से आशीर्वाद मांगा की फिल्म काफी जबरदस्त चली है और आगे भी इसका परफॉर्म अच्छा रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post