दुर्गाकुंड आनंद पार्क में हिंदू संगठन की हुई बैठक, मंदिरों में गैर हिंदू प्रवेश वर्जित करने को लेकर हुई चर्चा

वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक की‌। बैठक में सभी ने आवाहन किया कि वाराणसी के सभी हिंदू मंदिरों में गैर हिंदू प्रवेश वर्जित किया जाए। शहर के जितने भी हिंदू संगठन हैं उनको एक किया जा रहा है और इस मुहिम को पूरे जिले स्तर पर चलने की तैयारी की जा रही है। बैठक में सभी हिन्दूओं को एक करने के लिए आवाहन किया गया।

सुधीर ने बैठक में कहा - हमारी एक ही मांग है कि हमारे हिंदू मंदिरों में गलत तरीके से प्रचार प्रसार ना किया जाए। उन्होंने कहा कि बीएचयू में विश्वनाथ मंदिर है लेकिन वहां पर दर्शन कम और फोटोग्राफी स्थल ज्यादा हो गया है  

अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि - हम सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को जागरूक करना है लेकिन हमें शब्दों की मर्यादा रखनी होगी। जितने भी मंदिर है वहां पर बैठक किया जाए और वहां के लोगों से बातचीत करके एक निर्णय निकल जाए। उन्होंने कहा कि बीएचयू में सबसे ज्यादा समस्या है क्योंकि वहां टूरिस्ट प्लेस बन गया है। उन्होंने कहा किसको लेकर हमें चरणबद्ध तरीके से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी इस अभियान को लेकर कार्य करेंगे। इसको लेकर सभी हिंदू संगठन को एक होना पड़ेगा।






Post a Comment

Previous Post Next Post