बीएचयू प्रीमियर लीग 2.0 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विश्वविद्यालय के बिरला खेल मैदान पर बड़ी धूमधाम से हो रहा है , टूर्नामेंट के उठ्घाटन में अम्बरीश सिंह (भोला ) नामित सदश्य वीडीए, बी.एच.यू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ,विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के सचिव बीसी कापरी , चीफ प्रोक्टर एसपी सिंह , आईएमएस वरिष्ठ वैज्ञानिक संतोष सिंह, हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर विपिन कुमार व विंध्याचल यादव के उत्कृष्ट उपस्थिति में आरंभ किया हुआ।
आज का पहला मैच आईआईटी पीएचडी व विज्ञान संकाय की एमएससी के बीच खेला गया आईआईटी की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया एमएससी की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों मे 149 का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब मैं आईआईटी की टीम मात्र 97 रन ही बना सकी और एमएससी की टीम 53 रन से यह मैच जीत गई , इस मैच के मैन ऑफ़ दा मैच सात्विक रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए एक ही ओवर मे 3 विकेट सहित कुल 4 विकेट लिए। यह क्रिकेट टूर्नामेंट विश्वविद्यालय में बहुत प्रसिद्ध हो रहा है, इस टूर्नामेंट में आईआईटी बीएचयू, दक्षिण कैंपस, डीएवी कॉलेज , आईएमएस , केवी बीएचयू , एग्रीकल्चर , कॉमर्स , सामाजिक विज्ञान संकाय , कला संकाय जैसी विभिन्न संकायों , कॉलेजो से कुल 32 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ली हैं। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सक्रिय रूप से विकास , आशीष, अतुल, गौरव, सुमित, शिवम, पंकज, संजय और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है।