मीनाक्षीपुरम कॉलोनी नारायणपुर डाफी वाराणसी में एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और शनिवार की रात 8-11 बजे के बीच घर में 40-45लाख की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि बिपिन सिंह की बेटी की शादी 22नवंबर को थी कल तिलक औऱ इंगेजमेंट अखरी स्थित एक लॉन में था। परिवार शाम को 8 बजे लॉन के लिये घर से निकला। जब 11 बजे आया तो देखा की सारा सामान औऱ शादी के लिये रखा जेवर और नगद सब चोर ले कर जा चुके है।
बताया जा रहा है कि चोर बाहर गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर कमरे को लॉक समेत दरवाजा को तोड़कर उसमें रखा नगद 13 लाख रुपया व स्वर्ण आभूषण जिसमें 11 अंगूठी 6 कान का टॉप्स दो बड़े मंगलसूत्र दो चैन एक सेट गले का हार दो कंगन चार चूड़ी पायल व चांदी का थाली प्लेट गिलास जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए की होगी चोरी कर पूरा सामान उठा ले गए।
लोगों ने तुरंत मोबाइल से इसकी सूचना 112 पर दी तथा साथ ही लंका थाने को भी सूचना दे दिया गया उसके बाद पुलिस जांच में लगी हुई है लेकिन अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है।
वह शांति प्रकाश उर्फ पिंटू ने बताया कि रात में हमारे यहां चोरी हुई और उसके बाद फॉरेंसिक टीम सुबह के समय 8:00 बजे घर पर पहुंची है आगे उन्होंने बताया कि अगर फॉरेंसिक टीम रात में ही आ जाती तो शायद कुछ ना कुछ पता लग जाता हमारी मांग यही है कि हमारे घर में शादी पड़ी हुई है तो फिलहाल पुलिस जल्द से जल्द चोर का पता लगाए और हमारा सामान हमें दे दे इसके पहले भी यहां पर तीन-चार चोरिया हो चुकी है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी सीसी टीवी नहीं लगाया गया हमारी यह भी मांग है कि हमारे पूरे कॉलोनी में सीसी टीवी लगाया जाए जिससे कि आने वाले दिनों में कोई भी ऐसी चोरी की घटना ना हो पाए