संविधान दिवस पर बरेका में गूंजा संविधान का संदेश, एकता और समानता की ली शपथ

महाप्रबंधक ने संविधान में वर्णित "अनेकता में एकता," "न्याय," "समानता " और "बंधुत्व" के मूल्यों पर जोर देते हुए इनकी रक्षा और पालन की शपथ दिलाई

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री एन.पी. सिंह ने प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया और भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पठन किया।


महाप्रबंधक श्री एन पी सिंह ने संविधान में वर्णित "अनेकता में एकता," "न्याय," "समानता," और "बंधुत्व" के मूल्यों पर जोर देते हुए इनकी रक्षा और पालन की शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी, जिससे देश और समाज की प्रगति सुनिश्चित की जा सके।


इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रत नाथ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता,प्रधान वित्त सलाहकार श्री नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद कुमार शुक्ल, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा एवं उप महाप्रबंधक व मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री अनुज कटियार सहित विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव एवं  सदस्यगण और बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी भी उपस्थित थी। 



बरेका प्रशासन भवन स्वागती हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में संविधान की महानता और उसके आदर्शों को समझाने पर जोर दिया गया, जो प्रत्येक नागरिक को उसके कर्तव्यों की याद दिलाता है।


संविधान दिवस का यह कार्यक्रम न केवल एक औपचारिक आयोजन था, बल्कि यह कर्मचारियों को संविधान के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति प्रेरित करने का एक सशक्त प्रयास भी था।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post