जन कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में राम कटोरा स्थित अन्नपूर्णा सभागार में गज़लकार नज़ीर बनारसी की जयंती धूमधाम से मनाई गई । परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया , अध्यक्षता ए पी श्रीवास्तव ने की व मुख्य अतिथि शमशुल आरफीन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नज़ीर साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और उपस्थित रचनाकारों व गजलकारों ने अपनी रचनाओं से उन्हें याद किया। काव्यपाठ मां सरस्वती की वंदना से शुरू हुआ। कवि सिद्धनाथ शर्मा, संतोष प्रीत, भुलक्कड़ बनारसी , आशिक बनारसी,दिनेश दत्त पाठक , जीवन पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कवि सिद्धनाथ शर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन विजय चन्द्र त्रिपाठी ने किया
Tags
Trending