चिकित्सा के क्षेत्र में मानव सेवा करने के उद्देश्य से बड़ा लालपुर में हृदय रोग से संबंधित नवनिर्मित चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया। अस्पताल के उद्घाटन के शुभ अवसर पर स्वामी अड़गड़ानंद जी के परम शिष्य परंपरा नारद जी पधारे।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है ऐसे में मानव शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय करने पड़ते हैं और इस शरीर के बीमार होने पर चिकित्सक की भी आवश्यकता होती है। ऐसे में यह अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में गरीब दुखियारों की सेवा करने के साथ-साथ मानवता की सेवा करने का भी कार्य करेगा। इस अवसर पर अस्पताल के संचालक डॉक्टर विवेक राज सिंह ने कहा कि पूर्वांचल में काशी चिकित्सा का हब है। ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी यहां पर उत्कृष्ट सेवाओं के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का ध्यान रखकर गरीबों के साथ-साथ सभी वर्गों की सेवा की जाए। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री अनिल राजभर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।