बीएचयू में एक बार फिर एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया हैं। प्राक्टोरियल बोर्ड और पुलिस की मुस्तैदी के चलते दोनों आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि बीएचयू के एग्रीकल्चर ग्राउंड के पास सोमवार की देर रात छात्रा अपने दोस्त के साथ घूम रही थी। उसने आरोप लगाया कि है उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की।
छात्रा ने मामले की शिकायत तत्काल प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम से की तो सीर गेट को तत्काल बंद कर दिया गया। बीएचयू चौकी इंचार्ज शिवांकर मिश्रा ने तत्काल दोनों युवकों को गेट के पास रोककर हिरासत में ले लिया। छात्रा ने बताया वह अपने दोस्त के साथ घूमने जा रहे थी। घटना देर रात की बताई जा रही है।
Tags
Trending