वाराणसी। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा- वाराणसी की मासिक बैठक रविवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, पी०डब्लू०डी०, वाराणसी पर प्रातः 10.30 बजे से जिलाध्यक्ष इं० एस० डी० मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसका संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम नये सदस्यों का परिचय कराया गया तथा उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात् जिलामंत्री द्वारा पिछली कार्यवाही पढ़कर सदन में सुनाई गई, जिसकी सर्वसम्मत से करतल ध्वनि के साथ पुष्टि की गई। बैठक में वक्ताओं द्वारा पेंशनरों की समस्याओं के संतोषजनक समाधार हेतु जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह को नोडल और मुख्य कोषाधिकारी गोविन्द सिंह को सहायक नोडल अधिकारी तथा सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर में हेल्पडेस्क खोलवाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही बाकी कार्यालयों में भी हेल्पडेस्क शीघ्र खोलवाने की मांग की गई। वक्ताओं द्वारा पेंशनर्स से यह अपील की गई कि जो पेंशनर अपना जीवन प्रमाण-कोषागार में जमा कर रहे हैं उसके साथ पारिवारिक पेंशन / जीवन कालीन अवशेष हेतु पात्र परिजन का विवरण निर्धारित प्रारूप में भरकर अवश्य जमा करदें। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, उ०प्र०, मण्डलीय शाखा वाराणसी के सह-संयोजक अवध नारायण पाण्डेय द्वारा सूचित किया गया कि मण्डलीय शाखा-वाराणसी का चुनाव 12 नवंबर 2024 को दोपहर 12.00 बजे से इसी स्थान (डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, पी०डब्लू०डी०, वाराणसी) पर सम्पन्न होगा। वक्ताओं द्वारा रेल किराये में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट की बहाली एवं पेंशनर्स के रोके गये मँहगाई राहत की तीनों किश्तों के एरियर के भुगतान सम्बन्धी शासनादेश निर्गत करने हेतु राज्य सरकार से माँग की गई।
बैठक को इं० शमसुल आरेफिन, डा० परमहंस मिश्र, इं० आर० पी० मिश्र, एचएस०एस०पी० विश्वकर्मा, हीरालाल प्रसाद, देवेन्द्र लाल एस० एन० मणि व अमरदेव आदि ने सम्बोधित किया। श्रीवास्तव, डा० सुधाकर मिश्र, एस० एन० मणि व अमरदेव आदि ने सम्बोधित किया।