कैंट जीआरपी टीम द्वारा 47 लाख रुपए नगद के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टिों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के द्वारा मय हमराहियान मय हमराह उ0नि0 धनन्जय मिश्रा हे0का0 विपीन कुमार, हे0का0 पवन कुमार, हे0का0 ओम प्रकाश सिंह, का० सत्यदेव सिंह, का० सुयस कुमार और महिला का० संगम सिंह समय करीब 20.30 बजे चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पकड़ा गया जो दून एक्स० से वाराणसी से हाबड़ा जाना था तथा बताया कि ड्राईफुड खरिदने के लिए जा रहा हूँ, जिसका नाम शिवकुमार उर्फ पंकज वर्मा पुत्र कन्हैया लाल वर्मा निवासी सीके-7/31 गोला गली चौक थाना चौक जिला वाराणसी उम्र वर्ष-35 वर्ष लगभग बताया। 

उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति सो जामा तलासी में काले झोला से कुल-4700000 (सैंतालिस लाख रु0) 500-500 की नोट बरामद हुआ। उक्त बरामद रुपये के बारे में उपरोक्त व्यक्ति से साक्ष्य/रुपयो का डाकूमेंट मांगा गया तो देने से काफिर रहा जिसकी वजह से थाना हाजा पर लाया गया। जिसकी सूचना जरिये दूरभाष उच्चाधिकारी गण एवं आयकर विभाग को दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी व आयकर विभाग की टीम की मौजूदगी में बरमाद रुपयों की गणना की गयी तो उपरोक्त रुपया 4700000 रु० (सैतालिस लाख रु0) 500-500 की नोट है। पकड़े गये उपरोक्त व्यक्ति व उसके कब्जे से बरामद रुपये के सम्‌बन्ध में आयकर विभाग वाराणसी टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।


सराहनीय कार्य करने वाली टीम

1-प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

2-30नि0 धनन्जय मिश्रा थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी 3-हे0का0 विपीन कुमार थाना जीआरपी कैण्टवाराणसी

4-ह0का0 पवन कुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी 5-हे0का0 ओम प्रकाश सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी 6-हे0का0 उमेश कुमार यादव थाना जी आरपी कैण्ट वाराणसी 7-हे0का0 फुलचन्द्र यादव सीजाईबी लखनऊ

8-का0 सत्यदेव सिंह थाना जीआरपी कैण्टवाराणसी 9-का0 सुपस कुमार धाना जीआरपी कैण्ट बाराणसी

10-महिला का संगम सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी 11-हे0का0 इरशाद अहमद धाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

12-का0 प्रमोद कुमार यादव आरपीएफ पोस्ट वाराणसी

प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी केण्ट वाराणसी





Post a Comment

Previous Post Next Post