विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन, जौनपुर का प्रतिनिधिमंडल पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय के नेतृत्व में अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय,जौनपुर आर पी पाल से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं के संदर्भ में वार्ता की।संगठन का प्रतिनिधिमंडल इंद्रेश राय राय,पूर्वांचल अध्यक्ष के नेतृत्व में अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय,जौनपुर आर पी पाल से मिलकर मुलाकात किया गया एवं नियमित और संविदा कर्मचारियों के लम्बित समस्याओं के संदर्भ में द्विपक्षीय वार्ता किया गया।
संगठन के ओर से इंद्रेश कुमार राय सर,वेद प्रकाश राय,संजय सिंह,संदीप कुमार, प्रशान्त सिंह गौतम,मोहम्मद हारीस,अभिजीत भट्टाचार्य, संसार अली,अंकित अस्थाना,संजय मौर्या, विकास मौर्या,अरविन्द कुमार वर्मा सुरेन्द्र,रमेश,सर्वेश मौर्या आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय ने वार्ता में कहा कि प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल डिस्कॉम वाराणसी से संगठन की द्विपक्षीय वार्ता और निर्देश के बाद भी संविदा कर्मचारियों को बिना किसी कारण के ही जे ई, एसडीओ,अधिशासी अभियन्ता द्वारा निकाल दिया जा रहा है। श्री राय ने अधीक्षण अभियन्ता से मांग किया कि जौनपुर के संविदा कर्मचारियों की अनावश्यक छंटनी पर रोक लगाया जाए जिससे कर्मचारी पूरे मनोयोग से कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि बैठक में विद्युत मजदूर संगठन जौनपुर का जिला अध्यक्ष श्री अभिजीत भट्टाचार्य एवं जिला महामंत्री श्री संसार अली को सर्वसम्मति से बनाया गया।पूर्वांचल अध्यक्ष संविदा संजय सिंह ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूली, विद्युत विच्छेदन एवम अन्य सरकार की महत्वकांची योजनाओं को पूरा करने किए लिए पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य किया जा रहा है फिर भी कर्मचारियों का शोषण रुक नहीं रहा है।क्षेत्रिय उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने नियमित और संविदा कर्मचारियों की पदोन्नति,टाईम स्केल,उपकेंद्रों पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने आदि ज्वलंत मुद्दों के संदर्भ में भी अवगत कराया गया।