बेटी के ससुराल पहुंचे बुजुर्ग पिता की पीट कर हुई हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

बेटी के घर आये पिता की लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई जहां अस्पताल में बुजुर्ग की मौत हो गई। बड़ागांव थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी जगरनाथ पटेल 62 वर्ष की साधोगंज के चिवटहिया गांव में हत्या कर दी गई। बेटी के ससुराल आए पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार बड़ागांव के भरतपुर गांव निवासी जगरनाथ पटेल अपनी बेटी की ससुराल चिवटिया गांव ( साधौगंज) आए थे। सोमवार रात वह घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। रात करीब 9 बजे के बाद आधा दर्जन लोग आए। हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जगरनाथ की हत्या कर दी। शोर सुनकर मौके पर उनके दामाद विनोद पहुंचे, तब तक हमलावर मौके


से फरार हो गए। वही इस बात से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया और चक्का जाम किया।





Post a Comment

Previous Post Next Post