वाराणसी के वरुणा जोन में गुरुवार को भोर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गया। चौबेपुर पुलिस ने रजवाड़ी हवाई पट्टी के पास घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया।
बदमाश ने खुद को फंसता देखकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस फायरिंग के बीच बदमाश को पैर में गोली लगी। बैकअप में पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस टीम सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंची है। मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी वरूणा सरवणन टी. और एसीपी सारनाथ ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। चौबेपुर पुलिस के साथ सारनाथ थाने की फोर्स भी शामिल रही। बदमाश बहादुर पाल के कब्जे से तमंचा, बाइक और मोबाइल बरामद हुए हैं।
सारनाथ सर्किल में चेन स्नेचिंग की वारदातों के बाद पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी थी। एसीपी सारनाथ ने सर्किल के सभी थानों को आरोपियों की तलाश में लगा रखा था। गुरुवार सुबह चौबेपुर थाना पुलिस और सारनाथ पुलिस अपने सीमा क्षेत्र में चक्रमण कर रहे थे, इसी दौरान चौबेपुर में एक शातिर बदमाश के होने की सूचना मिली। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने दोनों थानों की पुलिस टीम को संयुक्त रूप से बदमाश को दबोचने के लिए लगा दिया। पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा किया और रजवाड़ी हवाई पट्टी के पास घेराबंदी की तो पुलिस और बदमाश में आमना-सामना हो गया।
चेन स्नेचर बहादुर पाल ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने फायरिंग की। पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगी, वह बाइक समेत गिर पड़ा। टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बहादुर पाल चौबेपुर और सारनाथ में चेन स्नेचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी वरूणा सरवणन टी. और एसीपी सारनाथ ने मौके पर पहुंचे, घायल बदमाश को हिरासत में लेकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है, चिकित्सकों से डिस्चार्ज मिलने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।