देव वाणी संस्कृत भाषा के सरक्षण और संवर्धन के लिए गुरूवार को सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के गाँधी सभागार में संस्कृत दिवस समारोह का आयोजन किया गया| समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश ने कहा की संस्कृत भाषा दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा देव भाषा है इसलिए इसे अमर भाषा भी कहा जाता है,संस्कृत से ही कई भारतीय भाषाओं की उत्पत्ति हुई है इसलिए इसे भारतीय भाषाओं की माँ भी कहा जाता है,संस्कृत भाषा के संवर्धन के लिए सेमिनार,संगोष्ठी का आयोजन होते रहना चाहिए|
समारोह में प्रख्यात भाषाविद सुरेश शास्त्री काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा अत्रि भारद्वाज,बनारस बार के अध्यक्ष अवधेश सिंह और महामंत्री कमलेश सिंह यादव ने भी अपना उद्गार व्यक्त किया| समारोह की अध्यक्षता सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के मुरलीधर सिंह ने और संचालन महामंत्री सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय ने किया,संयोजन श्याम जी उपाध्याय ने किया| इस अवसर योगेश उपाध्याय, सुनंदा सहाय, कल्पना पटेल, डा संजय अग्रवाल,नित्यानंद राय, डा अविनाश यादव, अभिषेक द्विवेदी, गौतम कुमार झा सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे|