आत्म-निर्भर एजूकेशनल एकेडमी औसानगंज ईश्वरगंगी का बारहवां वार्षिकोत्सव बड़े धुमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया, जिसमें संस्था में 40 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कोर्स कम्प्यूटर, नृत्य, तायक्वान्डो, स्पोकेन इंग्ल्सि, चित्रकला, ब्यूटिशियन, मेंहदी इत्यादि में सम्मिलित छात्र एवं छात्राओ को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया।
साश्वत अतिथि जितेन्द्र नाथ मिश्र, पवन कुमार शास्त्री संदीप चौरसिया, अनिल शाहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित तिलक राज मिश्र सहसंयोजक भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष केन्द्र पूजा समिति काशी उत्तर प्रदेश रहे मुख्य अतिथि अम्बरीश सिंह भोला, वाराणसी विकास प्राधिकरण मानद सदस्य एवं हिन्दू युवा वाहिनी मंडल के प्रभारी सभी को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। समारोह मे मुख्य रूप से संस्था के प्रबंधक गोपाल प्रसाद गुप्ता , सचिव चन्दन गुप्ता और अध्यक्ष - कविता गुप्ता, अंजली गुप्ता आदि लोग ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।