केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में 43 वी स्वर्गीय एस. एन. पांडेय सीनियर वूमेन स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसके आयोजक वाराणसी हैंडबॉल एसोसिएशन एवं एसएन पांडेय स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट ट्रस्ट रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केटीवी न्यूज़ चैनल के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह डब्लू रहे।
आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनका स्वागत किया गया।
इसके बाद खेल का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया तथा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल जगत में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रतिभा करने वाली टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।