15 से 17 नवंबर तक पेडम् इनडोर स्टेडियम, मापुसा,गोवा मे आयोजित एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 मे भारत,नेपाल,कम्बोडिया, वियतनाम,बांग्लादेश सहित कई देशों की टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम का खिताब भारत और उपविजेता टीम का खिताब कम्बोडिया ने जीता, तीसरा स्थान नेपाल ने प्राप्त किया। भारतीय थाई बॉक्सिंग टीम मे शामिल उत्तर प्रदेश के खिलड़ियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग मे अनमोल शाही, अथर्व अग्रवाल, आयुष सिंह, रौनक जयसवाल, हिमांशु यादव, देवांश सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, अंश सिंह सकरवार, ओम गुप्ता, शुभम यादव ने स्वर्ण पदक एवं गौरव सुंदर, श्वेतांक शेखर ने अपने अपने भार वर्ग मे रजत पदक जीता, बालिका वर्ग मे सृजन श्रेय, एंजेल यादव, गीत रंजन सिंह, लबीब खान, खुशी सिंह, रिद्धिमा यादव, वैष्णवी पांडेय, ने अपने अपने भार वर्ग मे स्वर्ण पदक एवं शीतल गुप्ता ने रजत पदक जीता।
थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के प्रेसिडेंट दयाशंकर मिश्रा (राज्य मंत्री,स्वतंत्र प्रभार - उत्तर प्रदेश सरकार) एवं थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन ( वाइस प्रेसिडेंट - थाई बाक्सिंग इंडिया फेडरेशन) ने सभी पदक विजेता खिलड़ियो को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर मो. अज़हर खान ने एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे सेंटर रेफरी की भूमिका निभाई। पुरुष टीम कोच शिव प्रताप शाही, महिला टीम कोच साधना साहनी थी।
सरताज अहमद,मनीषा रानी (प्रेसिडेंट-थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन वाराणसी) जया सिंह (प्रिंसिपल- हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल), दिनेश कुमार (वरिष्ठ उपाद्ययक्ष-थाई बॉक्सिंग ऐसोसिएशन वाराणसी) रामलखन शास्त्री (प्रेसिडेंट- मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन- यू.पी), संदीप गुप्ता (डायरेक्टर संदीप स्पोर्ट्स), मो.सद्दाम खान, सिद्धार्थ सिंह राजपूत, अमित श्रीवास्तव, आरिफ खान, वीरेंद्र शर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, सलाउद्दीन अली (एडिटर- 24 न्यूज़), सेराज अहमद (प्रेसिडेंट- इंडियन जर्नालिस्ट एसोसिएशन), शम्स तबरेज़ (सेक्रेटरी- वाराणसी ओलम्पिक ऐसोसिएशन), मनीष गुप्ता, अज़हर आलम (महामंत्री- बनारस व्यापार मंडल), शाकिर सिद्दीकी (चीफ एडिटर- स्टेट मीडिया न्यूज़), राशिद अहमद,संतोष राय, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोगो ने मेडलिस्ट प्लेयर्स को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।