शहर में देर रात क्लब और पब में पार्टियों का तेजी से बढ़ रहा चलन, समय सीमा के बाद भी बेधड़क शराब और नशीले पदार्थों का होता है सेवन, पुलिस रहती है नदारत

शहर के सिगरा, मलदहिया और शिवपुरी इलाकों में देर रात क्लब और पब में हो रही पार्टियों ने पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। समय सीमा के बाद भी ये क्लब बिना किसी रुकावट के चल रहे हैं, जहां न केवल शराब और म्यूजिक की धूम मचती है, बल्कि नशीले पदार्थों का सेवन भी खुलेआम किया जा रहा है।इन क्लबों में कई बार लग्जरी गाड़ियों जैसे मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और फॉर्च्यूनर जैसी कारें खड़ी देखी जाती हैं, लेकिन पुलिस की गश्त कभी भी इन स्थानों के आसपास नहीं दिखाई देती। इन इलाकों में पार्किंग के दौरान यह गाड़ियां बेशर्मी से खड़ी होती हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती। न ही कभी 'फैंटम' जैसे पुलिस वाहन इन क्लबों के पास राउंडअप के लिए आते हैं, जबकि ये क्लब थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं।

यहां तक कि शहर के कुछ रसूखदार परिवारों के सदस्य भी इन क्लब पार्टियों में शामिल होते हैं, जिससे इन क्लबों के संचालकों को पुलिस से किसी तरह का डर नहीं होता। पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम ना उठाए जाने के कारण इन क्लबों का संचालन निर्बाध तरीके से चलता रहता है।

वहीं, स्थानीय लोग इस स्थिति को लेकर नाराज हैं और आरोप लगाते हैं कि पुलिस केवल बाहरी दबाव और उच्च परिवारों के प्रभाव से इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। कई बार क्लबों में हो रही अवैध गतिविधियों की शिकायतें भी की गई हैं, लेकिन इन पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने हमेशा अपनी आंखें मूंद ली हैं।

रेस्टोरेंट में सीएफओ ने पकड़ा हुक्का बार

सिगरा स्थित सत्कार रीगल कॉफी एंड रेस्टोरेंट में आग से बचाव और एनओसी आदि की जांच के लिए बुधवार शाम पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने हुक्का बार संचालित पाया। इस दौरान कुछ कर्मचारी भाग निकले। रेस्टोरेंट को अग्निमशन विभाग से एनओसी भी नहीं था। सीएफओ ने 7 दिन का समय दिया।

सीएफओ ने बताया कि सत्कार रीगल कॉफी एण्ड रेस्टोरेन्ट सिगरा, पाईनियर कोचिंग सेन्टर सिगरा तथा जीएम गेस्ट हाउस में अग्निशमन सुरक्षा देखी गई। रेस्टोरेंट में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था शून्य मिली। प्रथम तल पर हुक्का बार संचालित मिला। इसकी सूचना सिगरा थानाध्यक्ष को देने के साथ ही कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। बता दें कि यह हुक्का बार नगर निगम चौकी से 400 मीटर की दूरी पर है।





Post a Comment

Previous Post Next Post