अखरी बाईपास पर सड़क के दोनों तरफ एक किलोमीटर लंबा जाम लगा। बता दे की अखरी बाईपास से इटा ,गिट्टी ,बालू ,मिट्टी आदि लदे हुए ट्रैक्टर जो अनवरत रूप से 24 घंटे इस रोड पर चलते रहते हैं, जिसके कारण हमेशा यहां दुर्घटनाएं घटती हैं। क्योंकि ट्रैक्टर चालक बिना किसी लाग लपेट के अपनी गाड़ियों को किसी न किसी रूप में नशे की हालत में चलाते हैं कुछ ड्राइवर नाबालिग होते हैं, जिन्हें ट्रैफिक रूल्स का जरा भी ज्ञान नहीं होता है। वहीं अखरी चौराहे पर ऑटो स्टैंड भी जाम का एक मुख्य कारण बना हुआ है। यहां ऑटो वाले मनमाने ढंग से अपनी ऑटो लगाकर रखते हैं।
बताते चले कि अखरी चौराहे पर ही अखरी चौकी का पिकेट है इसके बावजूद यहां से ओवरलोडेड ट्रैक्टर और ऑटो चलते रहते हैं।
Tags
Trending