वाराणसी सहित पूरे देश में रेलवे के पांच यूनियनों ने अपने उम्मीदवारों को खड़ा कर रेलवे के कर्मचारियों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए अपने उम्मीदवार को अलग-अलग खड़ा किया वाराणसी में 2800 मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं लखनऊ मंडल में कुल 20800 मतदाता इस चुनाव में शामिल होंगे और भूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के लिए जीआरपी के जवानों के अलावा वाराणसी पुलिस कमिश्नर रेट की टीम सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद थी ।
वहीं चुनाव अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में चुनाव की प्रक्रिया लगातार चलेगी व 12 दिसंबर को इसके परिणाम घोषित होंगे साथ ही यह भी कहा कि चुनाव में महिलाओं के लिए एक अलग बूथ बनाए गए हैं ताकि किसी तरह की महिलाओं को असुविधा न हो सके निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए मोबाइल को बूथ पर ले जाने से प्रतिबंधित करने के साथ ही अन्य सुरक्षा के मानक को पालन कराए जाने की बात कही।