यूपी कॉलेज में बवाल के बाद छात्रों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों में प्रदर्शन किया

वक्फ बोर्ड के द्वारा यूपी कॉलेज पर दावे के बाद पूरे वाराणसी में छात्रों में उबाल है यूपी कॉलेज में लगातार धरना प्रदर्शन पुतला दहन व हनुमान चालीसा करके जहां छात्रों ने बवाल काटा है वहीं दूसरी ओर अन्य विश्वविद्यालय में भी इस विरोध प्रदर्शन की आग़ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है बीते समय में यूपी कॉलेज के छात्रों के द्वारा वक्फ बोर्ड पर विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाया गया और हनुमान चालीसा के पाठ किए गए हनुमान चालीसा के पाठ किए जाने के बाद सात छात्रों को हिरासत में जिला प्रशासन के द्वारा लिए जाने के बाद आज वाराणसी के काशीविद्यापीठ के छात्रों में आक्रोश दिखाई पड़ा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र नेता आशुतोष तिवारी ने आज काफी बड़ी तादाद में छात्रों के साथ वक्फ बोर्ड का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। 

आक्रोशित छात्रों ने कहा कि वक्फ बोर्ड बिना बुनियाद के दावे करती जा रही है यूपी कॉलेज के दावों के बाद कल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समेत तमाम शिक्षण संस्थानों पर भी  दावे कर अपने नाम करने की कोशिश करेगी जिसे हम सभी लोग घोर निंदा व विरोध करते हैं सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे वक्फ बोर्ड को तुरंत बर्खास्त कर ऐसे लोगों को जांच कर सरकार बड़ी कार्यवाही करें यदि ऐसे लोगों को कार्यवाही नहीं होती है तो आगामी शुक्रवार को हम सभी छात्र हजारों की संख्या में हनुमान चालीसा का पाठ कर आक्रोश व्यक्त करेंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post