काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के सभागार में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इस मेले को लगाने का मुख्य उद्देश्य जानता को मुफ्त इलाज देना रहा। पहले दिन लगभग 10000 से भी ज्यादा लोग यहां पर आए और इस कैंप का पूरा लाभ लिया ।
डाक्टर वीएन मिश्रा ने कहा निःशुल्क रक्त परीक्षण, हड्डी की जांच और रक्त समूह की जांच करने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। आयुर्वेदिक पद्धति और ऋतु आधारित जीवनशैली एवं खान-पान आदि के संदर्भ में विशेष जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही थी। साथ ही बाल चिकित्सा और मानसिक परामर्श तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की भी सुविधा उपलब्ध थी। स्वास्थ्य मेले में लगभग 64 स्टाल लगाए गए हैं। यहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लोग रजिस्ट्रेशन कराकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
Tags
Trending