गूगल मैप की वजह से एक बार फिर हुआ हादसा, गलत रास्ता बताने से कार नहर में जा गिरी
byKtv News Varanasi-
0
यह घटना बरेली की है, कार चालक गूगल मैप के सहारे लोकेशन डाल कर कानपुर से अपने दो दोस्तों के साथ पीलीभीत जा रहा था। रास्ते मे रास्ता कटा होने के कारण कार नहर में जा गिरी।
जिसके कारण गाड़ी में उपस्थित तीनों युवक घायल हो गए।