वाराणसी के भव्य, नव्य ,दिव्य काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के 3 वर्ष पूरा होने पर काशी विश्वनाथ धाम में धार्मिक अनुष्ठान और हवन यज्ञ के माध्यम से संपूर्ण राष्ट्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की गई। 3 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम को नया कलेवर पूर्ण करने पर इसका भव्य समारोह के माध्यम से लोकार्पण किया था तब से आज तक देश दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन कर चुके हैं आज की इस अवसर पर वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा के नेतृत्व में आचार्य और ब्राह्मणों ने विधिवत पूजन अर्चन किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त और काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सचिव कौशल राज शर्मा ने कहां की धर्म की नगरी वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नए कलेवर ने पर्यटन को चार-चांद लगाए हैं आज जब धाम की तीसरी वर्षगांठ है तो इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें धार्मिक अनुष्ठान हवन यज्ञ के साथ ही यहां के कर्मचारी/अधिकारियों के लिए शंकर नेत्रालय की तरफ से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर सायं काल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा जिसमें धार्मिक गीतों के माध्यम से राष्ट्र की वैभव शाली संस्कृति को दर्शाया जाएगा।