विश्व एड्स दिवस 2024 के अवसर पर लोगों को एचआईवी/ एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए एआरटी सेंटर और सेंटर आफ एक्सीलेंस (एचआईवी केयर) मेडिसिन विभाग आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी द्वारा रैली निकाली गई। रैली को प्रो. एस एन शंखवार निदेशक, आईएमएस, बीएचयू ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली को संबोधित करते हुए प्रो जया चक्रवर्ती नोडल अधिकारी ने कहा कि बीएचयू एआरटी सेंटर उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना एवं बड़ा केंद्र है, इस केंद्र की विशेषताओं के कारण इसे 2010 में भारत सरकार द्वारा सेंटर आफ एक्सीलेंस (एचआईवी केयर) का दर्जा प्रदान किया गया जिसमें यूपी और बिहार के गंभीर एचआईवी संक्रमित लोगों को सेकंड लाइन एवं थर्ड लाइन की दवा अनुमोदित व प्रदान की जाती है। इसके अलावा उच्च स्तर का शोध, प्रशिक्षण एवं अन्य एआरटी सेंटरों की मेंटरिंग का कार्य किया जाता है।
रैली में मुख्य रूप से प्रो.अशोक कुमार संकाय अध्यक्ष, चिकित्सा विज्ञान संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, प्रो श्यामसुंदर, प्रो के के गुप्ता चिकित्सा अधीक्षक, सरसुंदर लाल चिकित्सालय, व एआरटी सेंटर व सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।