वाराणसी में काल भैरव मंदिर के गर्भगृह में केक काटने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। अब इस मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने हस्तक्षेप किया है।अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को एक लीटर लिखकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ममता राय पर FIR दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने ममता राय के इस कृत्य को उपासना स्थल के अपमान की धारा में रखते हुए मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।
पूर्व आईपीएस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आये सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ममता राय के वीडियो की जांच के बाद उनपर FIR की मांग की है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र भेजते हुए कहा -आमतौर पर काल भैरव मंदिर के अंदर गर्भ गृह में लोगों को जाने तक नहीं दिया जाता है। इसके विपरीत इस मामले में उक्त महिला मंदिर के गर्भ गृह के अंदर जाकर केक काटने का कार्य किया।
जो प्रथमदृष्टया धारा 298 बीएनएस में उपासना स्थल का अपमान करने तथा धारा 299 बीएनएस में किसी धर्म के रीति रिवाज का अपमान दिखते हैं।
समुचित धारा में दर्ज करें FIR
अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी पुलिस से इस मामले में समुचित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बाई पोस्ट एक शिकायती पत्र पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को पोस्ट किया है।
भविष्य में हलुआ-लड्डू केक की परंपरा
केक विवाद के बाद मंदिर के महंत ने पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि अब बाबा काल भैरव के मंदिर में किसी भी प्रकार का केक नहीं काटा जाएगा। महंत ने बताया कि भविष्य में बाबा को हलवा और लड्डू का भोग ही लगाया जाएगा।महंत ने यह भी कहा कि केक काटने की घटना के बारे में मंदिर परिवार को पहले से कोई जानकारी नहीं थी। जब यह घटना वायरल वीडियो के माध्यम से सामने आई, तो मंदिर परिवार आहत हुआ और इसे लेकर सख्त निर्णय लिया गया।काशीवासियों ने इस घटना को धार्मिक आस्थाओं का अपमान बताते हुए ममता राय से सार्वजनिक माफी की मांग की है।
प्रशासन की सख्ती और कार्रवाई का इंतजार
मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में फोटो और वीडियो खींचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इस मामले में प्रशासन द्वारा दोषियों पर क्या कार्रवाई की जाएगी, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा। वहीं, ममता राय की चुप्पी और उनकी प्रतिक्रिया का भी सभी को इंतजार है।