बीते दिनों बाबा काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर के गर्भ गृह में केक काटने को लेकर एक प्रकरण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसका खंडन आज पत्रकारवार्ता के दौरान सभी महंत परिवारों ने किया उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अब मंदिर प्रांगण में किसी भी प्रकार का केक नहीं काटा जाएगा अब से भैरवाष्टमी पर भी मंदिर परिसर में केक नहीं काटा जाएगा।
उसके बदले में हलुआ और लड्डू का केक काटा जाएगा इस दौरान पुजारियों ने बताया कि जो केक काटा गया था उसके विषय में मंदिर परिवार को जानकारी नहीं दी गई थी किस लिए ये केक काटा जा रहा है।
लेकिन बाद में वारयल वीडियो से जब मंदिर परिवार को आहत हुआ तो यह जानकारी पत्रकारवार्ता कर के लोगों के भावनाओं को ठेस न पहुंचे और उन तक सही जानकारी पहुंच सके लेकिन प्रशासन अब इसका निर्णय ले दोषी के ऊपर जो भी करवाई हो वो प्रशाशन करेगा अब मंदिर परिवार इसका निर्णय ले चुका है ।