महबूबा मुफ्ती की बेटी का सनातन धर्म व वीर सावरकर पर विवादित बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर जताया विरोध

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती ने हिंदुत्व एवं वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर महावीर सेना एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें मानसिक तौर पर विक्षिप्त बताया। महादेव से उनके मानसिक स्वास्थ ठीक होने की कामना की।

सिगरा क्षेत्र के चंदुवा बीर बाबा मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता एवं महावीर सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनों  की संख्या में लोगों ने इल्तिज़ा मुफ्ती के दिए हिंदुत्व को लेकर दिए बयान का विरोध किया,  इस दौरान भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और समाज में धार्मिक सद्भावना बढ़ाने पर बल दिया। शिवनारायण ने कहा कि इस तरह के बयानों से समाज में नफरत फैलती है, इसे रोकने के लिए हर संभव कदम उठाना जरूरी है।

विरोध प्रदर्शन के तहत नगर में महावीर सेना के जिला अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र पांडेय के नेतृत्व में तमाम समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीडीपी प्रमुख की बेटी वर्ग विशेष के लोगों के वोट बैंक को साधने के लिए साधु संतों व सनातनियों के खिलाफ विवादित बयान दे रही है। इल्तिज़ा ने वीर सावरकर के बारे में विवादित बयान देकर सनातन धर्म को व वीर सावरकर महान स्वतंत्रता सेनानी को बदनाम कर एक वर्ग विशेष को खुश करना चाहती हैं, इस विवादित बयान से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं  ने इल्तिज़ा मुफ्ती का विरोध जताया और बयान पर माफी की मांग की।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post