बेनियाबाग में रहीम शाह बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स के समापन पर बड़ी संख्या में लोगों ने रहीम शाह बाबा को चादर, माला,फूल, इत्र आदि चढ़ाया, लोगों ने फातिहा पढ़ा।
बेनियाबाग क्षेत्र में विद्युत झालर से सजावट कर रहीम शाह बाबा की मजार को रौशन किया। इस दौरान लंगर में बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा के प्रसाद को ग्रहण किया।
Tags
Trending