अपना एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी का द्वितीय स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।अपना एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक डॉ आलोक कुमार मल्लिक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और इस विशेष दिन पर विभिन्न क्षेत्र के स्वयंसेवक को प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।
निशुल्क कंप्यूटर कोर्स मेहंदी कोर्स पूर्ण करने के उपरांत सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिजोरिया, अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष शंकर बोस, अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन निधी वर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और सभी को समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया।